कोविड-19 सेंटर से फरार व्यक्ति चार दिन बाद गिरफ्तार
जमात

मेदिनीनगर, 21 अप्रैल । पलामू के सदर अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर से फरार 26 वर्षीय जितेन्द्र चौधरी को सोमवार को विशेष पुलिस दल ने गन्ने के खेत से पकड़ा जहां वह छुपा हुआ था।

यह कोरोना संदिग्ध गत 18 अप्रैल को सेंटर के सुरक्षा इंतजामों को चकमा देकर फरार हो गया था । उसे मेदिनीनगर में पिछले 16 अप्रैल को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था ।

इस बारे में मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि चौधरी गढ़वा जिले के डंडई का रहने वाला था, जिसे संदिग्ध पाए जाने के बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती करके उसके नमूने लिए गए थे ।

उन्होंने बताया कि फरार व्यक्ति को चैनपुर थाना क्षेत्र के

खुरा गांव के निकट एक खेत से गिरफ्त में लिया गया जहां वह छुपा हुआ था।

गुप्ता ने बताया कि, चूंकि जितेन्द्र चौधरी परीक्षण के दौरान सेंटर से

भाग गया था, इसलिए उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188, 269 और 270 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)