देश की खबरें | ममता बनर्जी के भाई का कोविड-19 के कारण निधन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक अस्पताल में शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

कोलकाता, 15 मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक अस्पताल में शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कालीघाट के स्थानीय लोगों में ‘कालीदा’ के नाम से लोकप्रिय असीम बनर्जी ने निजी अस्पताल में सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली।

चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि असीम बनर्जी करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे।

उन्होंने कहा, '' असीम बनर्जी उच्च रक्तचाप जैसी कुछ बीमारियों से ग्रसित थे जोकि उपचार के दौरान हमारे लिए चिंता का विषय बना रहा। बीच में उनकी सेहत में सुधर हुआ था। हालांकि, आज सुबह उनका निधन हो गया।''

परिवार के सूत्रों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ उत्तरी कोलकाता के नीमतला शवदाह गृह में असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार के सदस्यों के अलावा राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम भी अंत्येष्टि के दौरान उपस्थित रहे।

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ममता बनर्जी के भाई के निधन पर शोक जताया।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\