देश की खबरें | ममता ने घटाल में स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधा, ‘मानव निर्मित बाढ़‘ करार दिया

घटाल (पश्चिम बगाल),10 अगस्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बाढ़ को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह स्थिति घटाल ‘मास्टर प्लान’ परियोजना में उसके विलंब करने का परिणाम है।

घटाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र को मनाने के वास्ते एक टीम नयी दिल्ली भेजेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मानव निर्मित बाढ़ है। केंद्र घटाल मास्टर प्लान के लिए हमारे अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहा है। बार-बार किये गये अनुरोध को भी अनसुना कर दिया गया।’’

ममता ने कहा, ‘‘मैंने इलाके का (हवाई) सर्वेक्षण किया है। मैं इस पर एक रिपोर्ट तैयार करूंगी। ’’

घटाल मास्टर प्लान के मुताबिक इलाके में नदियों से गाद निकालने, नहरों की मरम्मत करने और शैलाबती नदी पर एक बांध बनाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने झाड़ग्राम से लौटते समय इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। राज्य में कम से कम सात जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और पिछले हफ्ते बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)