राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर CM ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, बिना नाम लिये कार्रवाई की निंदा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि देश का संवैधानिक लोकतंत्र निम्न स्तर तक गिर गया है.

Rahul Gandhi and Mamata Banerjee (Photo : Twitter)

कोलकाता, 24 मार्च : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि देश का संवैधानिक लोकतंत्र निम्न स्तर तक गिर गया है. बनर्जी ने गांधी का नाम लिये बिना कहा कि विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने ट्वीट किया,“प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के नये भारत में विपक्षी नेता भाजपा का मुख्य निशाना बन गए हैं! आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है और विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है.’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र का एक नया निम्न स्तर देखा है.’’ यह भी पढ़ें : गुजरात: राहुल गांधी की सजा के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचित किया कि गांधी की अयोग्यता उनकी सजा सुनाने के दिन, 23 मार्च, से ही प्रभावी हो गयी.

Share Now

\