Birsa Munda Death Anniversary: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी निडर देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Mamata Banerjee(img: facebook)

कोलकाता, 9 जून : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी निडर देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. बिरसा मुंडा की नौ जून 1900 को रांची के पुराने केंद्रीय कारागार में मृत्यु हुई थी.

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मैं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनकी निडर देशभक्ति, अन्याय के खिलाफ खड़े होने की मानसिक शक्ति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है." यह भी पढ़ें : पेंच बाघ अभयारण्य में वन विभाग के गश्ती दल में ‘बेल्जियन मैलिनोइस’ नस्ल का खोजी कुत्ता शामिल

उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि हमारी राज्य सरकार ने इस बहादुर शहीद के सम्मान में हर साल उनकी जयंती को छुट्टी घोषित किया है.’’ बिरसा मुंडा की जयंती पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है. उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था.

Share Now

\