मलेशिया ने 200 रोहिंग्या शरणार्थियों को ला रही नौका को वापस भेजा

बयान में कहा गया है कि नौसेना के जहाजों ने इस डर से नौका को रोक दिया कि उसमें सवार शरणार्थी देश में कोरोना वायरस ला सकते हैं।

मलेशियाई वायुसेना ने बृहस्पतिवार रात जारी एक बयान में कहा कि उसके एक निगरानी विमान ने दिन में लंगकावी द्वीपसमूह से लगभग 130 किलोमीटर दूर इस नौका को देखा था।

बयान में कहा गया है कि नौसेना के जहाजों ने इस डर से नौका को रोक दिया कि उसमें सवार शरणार्थी देश में कोरोना वायरस ला सकते हैं।

वायुसेना ने कहा कि नौसेना ने मानवीय आधार पर रोहिंग्या शरणार्थियों को खाद्य सामग्री वितरित की और वापस भेज दिया।

हालांकि उसने यह नहीं बताया कि नौका कहां जा रही थी और उसमें सवार शरणार्थियों की हालत कैसी थी।

मलेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 5,182 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 84 लोगों की मौत हो चुकी है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\