खेल की खबरें | मलेशिया ने जापान को 3-1 से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मलेशिया ने जापान की आखिरी क्षणों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को यहां 3-1 से जीत दर्ज की और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
चेन्नई, सात अगस्त मलेशिया ने जापान की आखिरी क्षणों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को यहां 3-1 से जीत दर्ज की और एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
मलेशिया की तरफ से नजमी जाज़लान (13वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर), अशरन हमसानी (37वें) और शेलो सिल्वरियस (59वें मिनट) ने गोल दागे। जापान ने गोल करने के कई मौके गंवाए। उसके लिए एकमात्र गोल निवा ताकुमा ने 59वें मिनट में किया।
इस जीत से मलेशिया के तीन जीत और एक हार से नौ अंक हो गए हैं।
भारत के हाथों 0-5 से करारी हार झेलने के बाद इस मैच में उतरे मलेशिया ने पहले क्वार्टर में ही जाज़लान के ड्रैग फ्लिक पर किए गए गोल से बढ़त बनाई। मलेशिया को रेफरल के बाद यह गोल मिला था।
पिछले मैच में पाकिस्तान को 3-3 से ड्रॉ पर रोकने वाला जापान कुछ अवसरों पर गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वह बराबरी का गोल नहीं कर पाया। इसके अलावा उसने कई पेनल्टी कॉर्नर भी बर्बाद किए।
हमसानी ने तीसरे क्वार्टर में फितरी सारी के शानदार प्रयास को गोल में बदलकर मलेशिया की बढ़त दोगुनी कर दी। हमसानी ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले सिल्वरियस के लिए गोल बनाया जिन्होंने स्कोर 3-0 करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जापान ने इसके बाद जवाबी हमला किया और ताकुमा ने गोल दागा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)