प्रधानमंत्री मोदी सुनिश्चित करें, मोरबी हादसे पर खुद को पाक-साफ साबित करे गुजरात सरकार- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच की प्रक्रिया पर खुद को पाक-साफ साबित करे.

मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 3 नवंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच की प्रक्रिया पर खुद को पाक-साफ साबित करे.

गुजरात के मोरबी में एक पुल के रविवार को गिर जाने से 135 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने ट्वीट किया,"मोरबी पुल की मरम्मत नहीं हुई थी. पुल को फिटनेस प्रमाणपत्र और आधिकारिक संतुति के बिना खोला गया. ठेकेदार इस योग्य नहीं था कि उसे काम दिया जाए. नगरपालिका प्रमुख को पता था कि पुल को खोला गया है." यह भी पढ़ें : Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में चुनावी शंखनाद, CM केजरीवाल ने भी भरी हुंकार, ‘बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार’

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, "130 से अधिक लोगों की मौत हो गई, लेकिन ठेकेदारों और नगरपालिका अधिकारियो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या यह लापरवाही ईश्वर की मर्जी से हुई घटना (एक्ट ऑफ गॉड) है?" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करे."

Share Now

\