देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 अधिकारियों का स्थानांतरण

जम्मू, 19 मार्च जम्मू और कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 25 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इस फेरबदल के बाद 14 जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिल गए है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानांतरित किए गए 25 वरिष्ठ कर्मियों में 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस तरह 14 जिलों- कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में सात-सात और घाटी में तीन पुलिस जिलों में नये पुलिस प्रमुखों की तैनाती हो गई है।

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार रात 21 आईएएस अधिकारियों सहित 34 प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया था।

श्रीनगर और जम्मू जिलों को नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मिले हैं, जबकि श्रीनगर के चार क्षेत्रों में भी नए पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं।

प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने एक आदेश में कहा कि अनंतनाग के एसपी संदीप चौधरी (आईपीएस) को स्थानांतरित कर दिया गया है और अब वह श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में तैनात किये गये हैं।

एक बयान में कहा गया है कि राजौरी के एसपी चंदन कोहली (आईपीएस) को अब एसएसपी जम्मू के पद पर तैनात किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों सुधांशु वर्मा और संदीप गुप्ता को सोपोर और हंदवाड़ा पुलिस जिलों के एसपी के रूप में तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)