Delhi Fire Breaks: दिल्ली के लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में भीषण आग लगी, कोई हताहत नहीं

दक्षिणपूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

नयी दिल्ली, 5 जून : दक्षिणपूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

डीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ‘आई7 चौधरी आई सेंटर’ में आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया है. बाद में और चार गाड़ियों को भेजा गया. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें : भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए बैठक की

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर अस्पताल में आग लगने के बारे में कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं. एक वीडियो में अस्पताल इमारत से आग की लपटें निकलते हुए और आसमान में काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया.

Share Now

\