
जयपुर, 16 अप्रैल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गर्मियों में पेयजल प्रबंधन पर जोर देते हुए सम्बद्ध अधिकारियों से जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया है।
शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्ययोजना के तहत आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर जिलों में पेयजल से संबंधित आकस्मिक कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
शर्मा ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर जलापूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नवीन नलकूप एवं हैण्डपंप लगाए जाएं।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही शर्मा ने पेयजल से संबंधित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)