इंदौर, 26 जुलाई स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को मैदा 10 रुपये एवं गेहूं के आटा के भाव में 20 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की तेजी शनिवार की तुलना में हुई।
कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी की आवक हुई।
शक्कर- गुड़
शक्कर 3350 से 3400, शक्कर मोटा दाना 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।
गुड़ भेली 3550 से 3600, गुड़ कटोरा 3750 से 3800, गुड़ लड्डू 3800 से 3850, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला
खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2450 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी (खड़ी) सांगली 158 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 4400 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1120, मैदा 1130, रवा 1200, चना बेसन 3450 से 3500 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)