जरुरी जानकारी | महेंद्र नाथ पांडेय ने भारी उद्योग मंत्री के रूप में पदभार संभाला

पांडेय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

इसके अलावा भारी उद्योग राज्यमंत्री के रूप में कृष्ण पाल ने कार्यभार संभाला।

उल्लेखनीय है कि भारी उद्योग मंत्रालय ने हाल में देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी से अपनाने और इसके विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को दो साल के लिए 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है।

इसका उद्देश्य सार्वजनिक और साझा परिवहन के साधनों के विद्युतीकरण का समर्थन करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)