नयी दिल्ली, एक अक्टूबर कांग्रेस ने धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार अपने आखिर के कुछ दिनों में अदाणी समूह को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि 256 एकड़ पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील भूमि इस कारोबारी समूह को सौंप दी गई।
महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
अमेरिकी संस्था ‘हिंडेनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे और इसको लेकर कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमले कर रही है। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज ‘मोदानी क्रॉनिकल्स’ में ‘महायुति’ सरकार ने बेहद विवादास्पद धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए 256 एकड़ पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील ‘साल्ट पैन भूमि’ अदाणी को सौंप दी। ये साल्ट पैन मुंबई के मानसून के दौरान अतिरिक्त पानी को अवशोषित करने और बाढ़ से बचाने के लिए स्पंज के रूप में कार्य करते हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि ‘‘मोदानी’’ के कभी न ख़त्म होने वाले लालच की वेदी पर शहर का दीर्घकालिक भविष्य बलिदान किया जा रहा है।’’
रमेश ने दावा किया, ‘‘महायुति सरकार अपने आख़िर के कुछ दिनों में किसी भी तरह से ‘मोदानी’ को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यह निर्णय महायुति सरकार द्वारा मोदानी को ऊंची दरों पर 6,600 मेगावाट बिजली खरीदने का ठेका दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)