Mahatma Gandhi's Great-Grandson Satish Dhupelia Dies: महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया COVID-19 संक्रमण से निधन

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया (Satish Dhupelia) का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया. वह 66वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी. धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए.

Mahatma Gandhi's Great-Grandson Satish Dhupelia Dies: महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया COVID-19 संक्रमण से निधन
महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का निधन ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

जोहानिसबर्ग:- महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया (Satish Dhupelia) का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया. वह 66वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी. धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए.

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया. अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा. Coronavirus Vaccine Update: रूस की स्पुतनिक-5 फाइजर, मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन से होगी सस्ता.

उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं. ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

COVID-19: कोविड-19 संक्रमण से नहीं बिगढ़ते मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लक्षण; शोध

Sudden Death Risk And COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन से हो रही अचानक मौत? संसद में पेश हुई ICMR रिसर्च में बड़ा खुलासा

COVID-19 in Brain: मस्तिष्क में कई सालों तक रहता है कोरोना वायरस, नए रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

Hyderabad: हैदराबाद में शर्मनाक घटना! महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में रखकर फोड़ा पटाखा, पुलिस ने मामले में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया

\