देश की खबरें | महराष्ट्र के लातूर जिले को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के लातूर जिले को जिला स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
लातूर, 15 अप्रैल महाराष्ट्र के लातूर जिले को जिला स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार 21 अप्रैल को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा। आज लातूर के कलेक्टर पृथ्वीराज बीपी को एक पत्र मिला है, जिसमें इसकी सूचना दी गई है।
लातूर में केंद्र सरकार की प्रमुख ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 233 'आरोग्यवर्द्धनी' (कल्याण) केंद्र हैं, जिनमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, संक्रामक रोगों, कैंसर, मधुमेह के उपचार के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली के बारे में सलाह दी जाती है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.वी. वडगवे ने कहा, " लातूर में दवा स्टॉक, एंबुलेंस, शिविरों सहित स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, कैंसर निदान के लिए 'संजीवनी अभियान', मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए 'जीवनरेखा कक्ष' जैसी अभिनव योजनाओं पर विचार करने के बाद यह पुरस्कार दिया गया है।"
विभिन्न सार्वजनिक विभागों में लोगों की भलाई के लिए प्रशासकों, अधिकारियों के कामकाज को लेकर उन्हें सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है।
यह दिवस 21 अप्रैल को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 1947 में इसी दिन भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सिविल सेवा परिवीक्षार्थियों को संबोधित किया था और नागरिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)