Maharashtra : नदी से दो और शव मिले, डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कन्हान नदी से दो लोगों के शव निकाले जो अपने तीन दोस्तों के साथ डूब गए थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य आपदा मोचन बल अभियान (Photo: ANI)

नागपुर, 7 सितंबर : राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की एक टीम ने सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कन्हान नदी से दो लोगों के शव निकाले जो अपने तीन दोस्तों के साथ डूब गए थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि घटना के एक दिन बाद अब तक तीन शव नदी से निकाले जा चुके हैं जबकि दो लोगों की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Gas Cylinder Explosion: धारावी में गैस सिलेंडर विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह नदी में तैरने गए पांच लोग डूब गए थे. पीड़ित 12 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे, जो पड़ोसी जिले यवतमाल से यहां पहुंचे थे.

Share Now

\