Maharashtra: मुंबई में टीवी संवाददाता का गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपने साथ मारपीट होने की बात कही
शिकायतकर्ता संवाददाता ने दावा किया कि एक अन्य टेलीविजन संवाददाता के साथ भी मारपीट की गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने रविवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए इसे ‘‘बेहद गंभीर’’ करार दिया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कार्यक्रम में मुंबई के एक स्थानीय समाचार चैनल के संवाददाता को कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर धक्का दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. चूनाभट्टी थाने के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की. पीड़ित संवाददाता ने इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की है.
पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए रविवार को बताया कि संवाददाता ने दावा किया कि जब शनिवार शाम सायन के सोमैया मैदान में वह अपने मोबाइल फोन से खाली कुर्सियों का वीडियो बना रहा था तो वहां मौजूद कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उसे वीडियो बनाना बंद करने के लिए कहा और धक्का देकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया. Raj Thackeray On Karnataka Election Results: राज ठाकरे ने की राहुल गांधी के पक्ष में बात, कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' का असर आया नजर
शिकायतकर्ता संवाददाता ने दावा किया कि एक अन्य टेलीविजन संवाददाता के साथ भी मारपीट की गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने रविवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए इसे ‘‘बेहद गंभीर’’ करार दिया.
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कवर करने गए पत्रकारों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना चूनाभट्टी में हुई. यह बहुत ही गंभीर मामला है. पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. राजनीतिक नेताओं को भी अपने कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण रखना चाहिए.’’ पीड़ित संवाददाता ने कहा कि पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और सोमवार को आने को कहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)