देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

ठाणे, चार अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को पानी की टंकी पर कार्य के दौरान बिजली का करंट लगने से 19 साल के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना सुबह करीब 11 बजे अंबरनाथ के पास जम्बुल गांव में हुई।

अधिकारी ने बताया कि पानी की टंकी के पंप के क्षतिग्रस्त तार के कारण मजदूर करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित शालिग्राम मंडल, राजन कुमार मंडल और गुलशन कुमार मंडल बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले थे।

कल्याण तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)