देश की खबरें | महाराष्ट्र: पुणे में ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, पांच घायल

पुणे, 19 जुलाई महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को एक ट्रक की चपेट में आकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अहमदनगर-कल्याण रोड पर जुन्नार तहसील के अंतर्गत आने वाले अलेफाटा के पास पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे हुई।

उसने बताया कि सभी पीड़ित एक श्मशान घाट से अंतिम संस्कार करने के बाद वापस लौट रहे थे।

अलेफाटा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि गुलुनजवाड़ी गांव में एक ढलान पर चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा था, जिसके कारण कुछ लोग ट्रक की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि ट्रक कल्याण की ओर जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच-छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)