देश की खबरें | महाराष्ट्र: मिटकरी ने जिस ‘अज्ञात’ व्यक्ति को लेकर शिकायत की वह भाजपा के विधानपार्षद थे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने जिस अज्ञात व्यक्ति के महाराष्ट्र विधान परिषद में प्रवेश करने को लेकर सदन की उपसभापति को पत्र लिखा था, वह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद रमेश कराड निकले।
मुंबई, 13 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने जिस अज्ञात व्यक्ति के महाराष्ट्र विधान परिषद में प्रवेश करने को लेकर सदन की उपसभापति को पत्र लिखा था, वह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद रमेश कराड निकले।
इसके बाद मिटकरी ने सोमवार को विधान परिषद को भरोसा दिलाया कि वह इस प्रकार के मामलों में आगे से सावधानी बरतेंगे। उन्होंने इस मामले में मीडिया को जानकारी लीक करने की बात से इनकार किया।
मिटकरी ने उपसभापति नीलम गोरहे को लिखे पत्र में दावा किया था कि एक अज्ञात व्यक्ति विधान परिषद में घुसा और कुर्सी पर बैठ गया। बाद में, लिफ्ट के पास खड़े उस व्यक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
गोरहे ने परिषद में कहा, ‘‘अज्ञात व्यक्ति भाजपा नेता एवं विधान पार्षद रमेश कराड हैं। मुझे हैरानी है कि मिटकरी ने उन्हें पहचाना कैसे नहीं।’’
इस बीच, भाजपा नेता एवं विधान पार्षद प्रवीण दारेकर ने मिटकरी की कड़ी आलोचना की और उनसे माफी मांगने को कहा।
मिटकरी ने कहा, ‘‘मैं कराड को वास्तव में पहचान नहीं पाया। उन्होंने नीले रंग की कमीज पहनी थी। मैंने सदन में कई अन्य सदस्यों से भी उनके बारे में पूछा, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं पहचाना और इसी लिए मैंने गोरहे को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्ति की पहचान का पता लगाने को कहा।’’
उन्होने कहा, ‘‘मैं आगे से इस प्रकार की चिंताओं को व्यक्त करने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतूंगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)