गोंडिया/यवतमाल, सात सितंबर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के गोंडिया और यवतमाल जिलों में भारी बारिश के बीच मंगलवार को आई बाढ़ में छह लोग बह गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोंडिया जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने कहा कि आठ से 10 लोगों का एक समूह अमगांव तहसील में बाग नदी में स्नान करने के लिए धुबड़ घाट इलाके में गया था, जहां दोपहर के समय उनमें से चार लोग तेज धारा में बह गए।
अधिकारी ने कहा कि एक बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे बाद में खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि यवतमाल में डिग्रास रोड पर वसंत नगर में इसी तरह की एक घटना में पानी से लबालब पुल को पार करने की कोशिश में दो लोग बह गए।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों में से एक की पहचान ज्ञानेश्वर यादव के रूप में हुई है।
यवतमाल और गोंडिया जिलों सहित विदर्भ के कुछ हिस्सों में सोमवार रात से गरज के साथ छींटे और भारी से हल्की बारिश होने की सूचना मिली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)