देश की खबरें | महाराष्ट्र को मराठा आरक्षण पर न्यायालय में सुनवाई के लिये पूरी तरह तैयार होकर जाना चाहिए: फडणवीस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को शिक्षा एवं नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण से संबंधित कदम पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए पूरी तरह तैयार होकर जाना चाहिए।

ठाणे, छह जुलाई भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को शिक्षा एवं नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण से संबंधित कदम पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए पूरी तरह तैयार होकर जाना चाहिए।

उच्चतम न्यायालय स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले में आरक्षण के खिलाफ एक याचिका तथा नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण को चुनौती देते हुए दायर की गयी एक अन्य याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 21 मरीज पाए गए: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन पर सोमवार को सुनवाई की संभावना है।

फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकारी अधिकारियों एवं मंत्रियों को इस सुनवाई के दौरान वकीलों को पूरी तरह ब्रीफ करने के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजपा पूरा समर्थन करेगी।’’

यह भी पढ़े | अनलॉक होते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- संकट काल मे प्रदेश ने दिखाई राह.

कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने यहां आये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच स्थिति सामान्य करने के लिए अलग-अलग पालियों में कर्मियों के कार्यालय पहुंचने के विचार पर गौर किया जा सकता है।

राज्य सरकार द्वारा मुम्बई पुलिस के डीसीपी रैंक के अधिकारियों के तबादले को पलटे जाने के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि गृहमंत्री को उपयुक्त ढंग से मुख्यमंत्री को ब्रीफ करना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि तबादला का आदेश ‘‘भ्रम या विश्वास की कमी’ के चलते पलटा गया या यह गृहमंत्री के स्तर पर चूक हो सकती है।

गृह विभाग ने मुम्बई में पदस्थापित दस डीसीपी का बृहस्पतिवार को तबादला करने का आदेश जारी किया था, जिसे रविवार को पलट दिया गया। इससे शिवसेना और राकांपा के बीच तालमेल की कमी की अटकलें लगने लगी। गृह विभाग राकांपा के पास है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\