देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में टेंपो से 6.5 लाख रुपये का गांजा जब्त

ठाणे, 18 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े एक टेंपो से 6.52 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेतीबंदर-शिलफाटा मार्ग पर 15 मार्च को पुलिस के कुछ कर्मियों ने लावारिस वाहन खड़ा देखा।

मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को टेंपो के अंदर भारी मात्रा में गांजा मिला, जिसकी कीमत 6.52 लाख रुपये थी और इस प्रतिबंधित पदार्थ का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने टेंपो के मालिक तथा चालक का पता लगाने और क्षेत्र में मादक पदार्थ के सक्रिय नेटवर्क पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)