MH: चंद्रपुर के घमाबाई आश्रम स्कूल में नाबालिग छात्रा से बलात्कार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के घमाबाई आश्रम स्कूल के एक अधीक्षक को नाबालिग छात्रा (13) से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

MH: चंद्रपुर के घमाबाई आश्रम स्कूल में नाबालिग छात्रा से बलात्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के घमाबाई आश्रम स्कूल के एक अधीक्षक को नाबालिग छात्रा (13) से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी,

एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भद्रावती तहसील के बरंज टांडा गांव के घमाबाई आश्रम स्कूल में हुई घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. यह भी पढ़ें: गायों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के कानून(पॉक्सो) के तहत रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने बताया कि वर्धा जिले के हिंगणघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, क्योंकि पीड़िता के माता-पिता उसी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बाद में मामला भद्रावती थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।

उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आयुष नोपानी ने बताया कि पीड़िता आवासीय विद्यालय की छात्रा है, जहां आरोपी अधीक्षक के रूप में पदस्थ था.

उन्होंने बताया कि चार अगस्त को स्कूल के अधिकारियों ने लड़की के माता-पिता से उसे ले जाने को कहा और एक स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी किया जिसमें कहा गया था कि वह स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है.

घर लौटने के बाद लड़की ने माता-पिता को अधीक्षक के उसके साथ बलात्कार करने के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने बातया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए नागपुर भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mumbai Shocker: मुंबई के जोगेश्वरी में रात के अंधेरे में कुत्ते के साथ व्यक्ति ने अपनी हवस मिटाने की कोशिश की, कैमरे में कैद; देखें VIDEO

IIM-Calcutta Hostel Rape Case: आईआईएम-कलकत्ता हॉस्टल में कथित दुष्कर्म मामले में जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT का गठन

West Bengal Rape Case: पश्चिम बंगाल में फिर हुआ एक बड़ा कांड, युवती का आरोप ' IIM कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच

Thane Shocker: भिवंडी में 14 साल की छात्रा से रेप, गर्भवती हो गई लड़की, स्कूल का दोस्त ही निकला आरोपी

\