Maharashtra: आत्महत्या की योजना बना रहे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

ठाणे जिले के डोंबिवली स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर कथित रूप से आत्महत्या करने गए 31 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष की सतर्कता से बचा लिया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ठाणे, 17 सितंबर : ठाणे जिले के डोंबिवली स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर कथित रूप से आत्महत्या करने गए 31 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष की सतर्कता से बचा लिया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

डोंबिवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश ढागे ने कहा कि घटना बुधवार रात 10 बजे हुई. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने BJP को बनाया निशाना, कहा- राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की जरूरत ही नहीं पड़ती अगर भाजपा जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं!

उन्होंने कहा, ''व्यक्ति के परिजन को थाने बुलाकर घरेलू विवाद को सुलझाया गया, जिसके बाद उसे कोपर रोड पर स्थित उसके घर भेज दिया गया.''

Share Now

\