मुंबई, 10 जुलाई मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईएसआईएस के इशारे पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार लोगों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत सोमवार को 15 जुलाई तक बढ़ा दी।
एनआईए द्वारा मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच स्थानों पर छापेमारी के बाद पिछले हफ्ते ताबिश सिद्दीकी, जुबैर शेख, शरजील शेख और जुल्फिकार अली को गिरफ्तार किया गया था।
चारों को उनकी वर्तमान रिमांड की समाप्ति पर सोमवार को विशेष एनआईए न्यायाधीश राजेश कटारिया के समक्ष पेश किया गया।
विशेष लोक अभियोजक संदीप सदावर्ते ने एनआईए का पक्ष रखा। एनआईए ने उनकी हिरासत को 10 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों से बड़ी मात्रा में सामान (तलाशी के दौरान बरामद) मिला है, जिसे लेकर उनसे पूछताछ की आवश्यकता है।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि आरोपियों के पास से बरामद ज्यादातर आंकड़े अरबी में थे और इसे समझना मुश्किल था। उसने कहा कि कई बैंक खातों की पहचान की गई है और उनके माध्यम से लेनदेन से जुड़े लोगों का विवरण ढूंढने की जरूरत है।
जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा कि उसे यह पता लगाने की जरूरत है कि आरोपी क्या करने की साजिश रच रहे थे।
अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सभी आरोपियों की एनआईए हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)