देश की खबरें | महाराष्ट्र : कोल्हापुर में पंचगंगा के किनारे से 1700 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पंचगंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण 1700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। यह जानकारी मंगलवार की शाम को एक अधिकारी ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 18 अगस्त पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पंचगंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण 1700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। यह जानकारी मंगलवार की शाम को एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि जिले में राधानगरी बांध से पानी छोड़ा जा रहा है जो आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अपनी क्षमता तक भर चुका है।

यह भी पढ़े | Bihar Floods: बिहार में बाढ़ से अबतक 16 जिलों के 81.59 लाख लोग प्रभावित.

उन्होंने कहा कि इससे पंचगंगा का स्तर बढ़ गया है।

अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में राजाराम पुल के पास नदी का जलस्तर 41 फुट तक पहुंच गया है जो चेतावनी के स्तर से दो फुट अधिक है।

यह भी पढ़े | 103-Year-Old Man Recovers From COVID-19 In Kerala: केरल में 103 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना मात, स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने ट्वीट कर कही ये बात.

इस जगह पर नदी के खतरे का स्तर 43 फुट है।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया, ‘‘करवीर और चांगदांग तहसीलों में बाढ़ संभावित गांवों के 49 परिवारों के 1709 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\