देश की खबरें | पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में महाराष्ट्र के विधायक नितिन देशमुख, समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक नितिन देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नागपुर (महाराष्ट्र), 29 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक नितिन देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कथित घटना मंगलवार शाम को नागपुर में हुई, जहां महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है।
अजनी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सखाराम कांबले ने सदर पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में दावा किया कि देशमुख और उनके सहयोगी ‘रवि भवन’ के गेट पर सुरक्षा जांच से नाराज थे और वहां मंगलवार शाम उनकी पुलिस के साथ मारपीट हुई। सिविल लाइंस इलाके के ‘रवि भवन’ परिसर में विधायकों के कॉटेज स्थित हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब कांबले ने हस्तक्षेप किया, तो तीखी नोकझोंक हुई और देशमुख और उनके सहयोगी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए ‘रवि भवन’ में घुस गए।
पुलिस ने देशमुख और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 186 (स्वेच्छा से लोक सेवक को उसके सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन से रोकना), 448 (घर में जबरन घुसना), 294 (सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक कार्य या शब्द का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने बुधवार को राज्य विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाया और दावा किया कि यह पुलिस द्वारा शक्ति का दुरुपयोग है।
परब ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी देशमुख और उनके सहयोगियों को ‘रवि भवन’ में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे और उन्होंने विधायक का अपमान भी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)