देश की खबरें | महाराष्ट्र के मंत्री के सहयोगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र की एक अदालत ने मंगलवार को मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कराड बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में वांछित था।
केज (महाराष्ट्र), 14 जनवरी महाराष्ट्र की एक अदालत ने मंगलवार को मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कराड बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में वांछित था।
कराड ने 31 दिसंबर को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उसे बीड से लाया गया और मंगलवार को जिले के केज में अदालत में पेश किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि कराड पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने सोमवार को बीड के मसाजोग गांव में प्रदर्शन किया और मांग की कि कराड पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया जाए।
आत्मसमर्पण करने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उसे हत्या मामले में फंसाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, बीड जिले की केज तहसील के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। कुछ लोगों द्वारा एक पनचक्की कंपनी के अधिकारियों से पैसे मांगने के प्रयास का विरोध करने के कारण देशमुख की हत्या की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)