Bomb Blast Threat in Maharashtra: मुंबई और पुणे में “बमबारी” की धमकी भरा संदेश भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर के अंबोली पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संदेश भेजने वाले को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ढूंढ निकाला, जिसकी पहचान राजभर के रूप में हुई. ओशिवारा पुलिस थाने से एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई और आरोपी को पकड़ लिया गया.
मुंबई: मुंबई और पुणे में “बमबारी” की धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, आरोपी दरवेश शारदा राजभर उर्फ राहुल ने पुलिस को बताया कि उसे संदेश भेजने का विचार सोशल मीडिया से आया.
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप नंबर पर बृहस्पतिवार सुबह एक संदेश आया, जिसमें कहा गया कि शहर और पुणे में “बमबारी” होगी. धमकी भरा संदेश भेजने वाले ने कथित तौर पर पैसे की भी मांग की. Bomb Blast Threat in Maharashtra: 24 जून को अंधेरी-कुर्ला और पुणे में धमाका होगा- मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर के अंबोली पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संदेश भेजने वाले को उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ढूंढ निकाला, जिसकी पहचान राजभर के रूप में हुई. ओशिवारा पुलिस थाने से एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई और आरोपी को पकड़ लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि राजभर को शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)