Maharashtra: ठाणे-पालघर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 1 बच्चे की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

ठाणे/पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) और पालघर (Palghar) जिले में रविवार को रातभर और सोमवार सुबह भारी बारिश (Heavy Rain) हुई जिससे कई जगहों पर बहुत अधिक पानी भर गया और एक बच्चे की डूबने से जान चली गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे में रविवार रात साढ़े नौ बजे से सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच 151.33 मिमी बारिश हुई. Mumbai Rains: मुंबई में बारिश से तबाही, लोकल ट्रेन सेवा ठप, सड़कें हुई पानी-पानी, चेंबूर और विक्रोली में 15 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में इस दौरान 108.67 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपदा प्रकोष्ठ की टीम को दोनों जिलों से पेड़ों के गिरने और जलभराव को लेकर कई फोन आए.

पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ठाणे के उल्हासनगर में उफनते नाले में चार साल का बच्चा डूब गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को बाद में नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.

ठाणे शहर में घोड़बंदर रोड पर एक आवासीय परिसर में रविवार शाम 40 वर्षीय वाचमैन पर पेड़ गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा घोड़बंदर रोड पर ही स्थित एक आवासीय परिसर की दीवार ढह जाने से पांच कारों और कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा.

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कुछ निचले इलाकों में भी दीवार ढहने और बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना है. पालघर में वसई और नालासोपारा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया.

वसई-विरार नगर निगम के प्रमुख दमकल अधिकारी दिलीप पालव ने बताया कि नालासोपारा में चार साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया जिसके डूबने की आशंका है. बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि पालघर के वसई इलाके में बाढ़ के पानी में घरेलू गैस के कम से कम 80 सिलेंडर बह गए. उन्होंने बताया कि बाद में दमकलकर्मियों की मदद से सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)