कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों के दो पैनल गठित किए

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जमात

मुंबई, 14 अप्रैल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने और वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपाय सुझाने के लिए दो समितियों का गठन किया गया है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,455 हो गई।

  टोपे ने कहा, “विशेषज्ञों की एक समिति के अध्यक्ष ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ अविनाश सुपे होंगे। यह समिति स्वास्थ्य विभाग और बीएमसी (मुंबई नागरिक निकाय)के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदत्त आंकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण करेगी और वायरस के संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए नए उपाय खोजेगी।”

मंत्री ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य निदेशक पी पी डोके की अध्यक्षता में गठित दूसरा पैनल मुंबई को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों के लिए उपाय सुझाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा, ‘‘दोनों समितियां वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगी और संबंधित अधिकारियों के लिए इन बैठकों में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\