महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अनिल देशमुख का इस्तीफा किया स्वीकार, दिलीप वलसे पाटिल को मिला गृह विभाग
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इस अहम विभाग का प्रभार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को सौंप दिया। राजभवन ने यह जानकारी दी।
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इस अहम विभाग का प्रभार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Patil) को सौंप दिया। राजभवन ने यह जानकारी दी. वलसे पाटिल आबकारी एवं श्रम विभाग का प्रभार संभाल रहे थे, जिन्हें राकांपा के अन्य मंत्रियों को सौंप दिया गया.
दरअसल, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को ‘‘नैतिक आधार’’ पर पद से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ ही देर पहले बंबई उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के ‘वसूली’ के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देशमुख का त्यागपत्र राज्यपाल के पास भेज दिया और उनसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है. यह भी पढ़े: Maharashtra: अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री
रात में राजभवन से जारी एक बयान में बताया गया कि राज्यपाल ने देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बयान में कहा गया है कि श्रम विभाग का प्रभार ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ तथा आबकारी विभाग का प्रभार उप मुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपने की ठाकरे की सिफारिश भी मान ली है। ये दोनों ही विभाग पाटिल के पास थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)