![महाराष्ट्र: नासिक में नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, महाराष्ट्र: नासिक में नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत,](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/40-drowning-in-water-380x214.jpg)
नासिक, 28 दिसंबर: महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को एक नहर में तैरते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि घटना दोपहर के समय शहर के मखमलाबाद रोड इलाके में समर्थ नगर के निकट हुई. Pune: ब्रेक फेल होने के बाद पुणे-सतारा हाइवे पर काल बनकर दौड़ा ट्रक, 3 डॉक्टरों को कुचला, कई वाहनों को मारी टक्कर.
उन्होंने कहा कि पंचवटी के अश्वमेध नगर के निवासी नीलेश काशीनाथ मुले (14), प्रमोद बबन जाधव (13) और सिद्धेश रामनाथ धोत्रे (13) नहर में तैरने गए थे. अधिकारी ने कहा कि वे पानी की गहराई को भांप नहीं पाए और उसमें डूब गए.
उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
अधिकारी ने कहा कि तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)