पुणे, 28 दिसंबर : महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune) में मंगलवार पुणे-सतारा हाइवे (Pune-Satara Highway) पर एक मिनी ट्रक ने तीन डाक्टरों (Three pedestrians killed) को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे (Accident) में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक सतारा की ओर जा रहा ट्रक का ब्रेक फेल (Brake Fail) हो गया, जिसकी वजह से वह कई वाहनों से टकरा गया. Ambala-Delhi Highway Bus Accident: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल
सिंघद रोड थाने के निरीक्षक पी वाघमारे ने बताया कि यह हादसा (Accident) नरहे क्षेत्र में सुबह करीब नौ बजे हुआ.उन्होंने कहा, ‘‘नरहे क्षेत्र में भूमर चौक पर मिनी ट्रक ने तीन बाल चिकित्सकों को कुचल दिया है. हादसे के बाद चालक घबराकर ट्रक को पीछे की तरफ ले जाने लगा. इस दौरान वह दो-तीन अन्य वाहनों से भी टकरा गया".
Maharashtra | Three pedestrians killed, one critical after brakes of a truck fail on Pune-Satara highway near Bhumkar Chowk. Several vehicles damaged in the incident.
— ANI (@ANI) December 28, 2021
आज से ठीक एक महीने पहले यानी की 28 नवंबर को पुणे में सोलापुर हाइवे (Pune – Solapur Highway) पर दो बड़े हादसे हुए था, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों समेत कुल आठ लोगों की मौत (Killed) हुई थी. वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पहला हादसा कुरकुंभ परिसर में हुआ था, जहां सड़क पार कर रहे 3 लोगों की मौत हुई थी. वहीं दूसरा हादसा भीमानगर में हुआ, जिसमें 5 लोगों ने जान गवांई थी.