देश की खबरें | महाराष्ट्र : कम कीमत पर कार दिलाने के बहाने दंपति ने पुलिसकर्मी से 6.7 लाख रुपये की ठगी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक दंपति ने कथित तौर पर खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर, कम कीमत पर कार दिलाने के बहाने एक पुलिसकर्मी से 6.7 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, 29 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक दंपति ने कथित तौर पर खुद को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर, कम कीमत पर कार दिलाने के बहाने एक पुलिसकर्मी से 6.7 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुंबई में 'त्वरित कार्रवाई बल' में तैनात पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर नयानगर पुलिस ने बुधवार को दंपति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया।
नयानगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी एक कार खरीदना चाहता था और वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया। उक्त व्यक्ति ने पीड़ित का परिचय एक दंपति से करवाया और दावा किया कि वे सीमा शुल्क अधिकारी हैं जो सस्ती दरों पर कार खरीदने में उसकी मदद कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया, अगस्त 2021 में आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वह 9.7 लाख रुपये की कार उसे मात्र 6.7 लाख रुपये में दिलवा सकते हैं, जिसके बाद पीड़ित ने उसे उक्त राशि का भुगतान किया, लेकिन उसे कार नहीं मिली।
अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कार दिलवाने में असमर्थता जताई और उसे चेक दिया, जो संबंधित बैंक द्वारा अस्वीकृत हो गया।
उन्होंने बताया, बाद में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना), धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)