Maharashtra: बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कांस्टेबल निलंबित
महाराष्ट्र के सांगली जिले में बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुणे (महाराष्ट्र), 4 फरवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले में बांग्लादेशी लड़की से बलात्कार के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांगली के विश्रामबाग थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद एक स्थानीय अदालत ने उसे रिमांड पर पुलिस हिरासत में भेज दिया.
उन्होंने बताया कि सांगली के पुलिस अधीक्षक डॉ. बसवराज तेली ने बृहस्पतिवार को कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. कांस्टेबल पर बांग्लादेश से आई 17 वर्षीय पीड़िता का कई मौकों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, जो सांगली में एक महिला के साथ रहती थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: कश्मीरी पंडितों व पीएम पैकेज कर्मचारियों की वापसी की निगरानी के निर्देश
आरोपी कांस्टेबल ने पीड़िता से कथित तौर पर दो लाख रुपये और लड़की को आश्रय देने वाली महिला से पांच लाख रुपये भी लिए थे, ताकि उन्हें पुलिस छापे के बारे में सतर्क किया जा सके.