Maharashtra: मुख्यमंत्री फडणवीस, शरद पवार ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और अन्य राजनीतिक नेताओं ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुंबई में मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया.

Credit-(X ,ANI )

मुंबई, 7 जून : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और अन्य राजनीतिक नेताओं ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के त्योहार पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुंबई में मुसलमानों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और नगर निगम अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्थानों और बूचड़खानों में पशुओं की कुर्बानी दी गई.

फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं. ईद मुबारक हो.’’ पवार ने कहा, ‘‘प्यार और समर्पण की नई भावना लाने वाला बकरीद का त्योहार हमारे जीवन को प्रेम, दया और समानता के आदर्शों से समृद्ध करे. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में ‘‘मैच फिक्सिंग’’ का दावा किया, कहा- अगला नंबर बिहार का

इस अवसर पर, आइए हम एक-दूसरे के साथ अपने स्नेह के बंधन को मजबूत करें और अपने जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाएं.’’ शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने भी ईद की बधाई दी. उन्होंने त्याग, विश्वास और दान के इस त्योहार से समुदाय के लोगों के जीवन में शांति और खुशी आने की कामना की.

Share Now

\