देश की खबरें | महाराष्ट्र : भाजपा विधायक ने बीड के जिलाधिकारी से बंदूक लाइसेंस की समीक्षा करने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीड जिले में आग्नेयास्त्र लाइसेंस रखने वाले कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम गोलीबारी करते हैं और विवाह समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने प्रशासन से 15 दिन के भीतर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा।
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 30 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीड जिले में आग्नेयास्त्र लाइसेंस रखने वाले कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम गोलीबारी करते हैं और विवाह समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने प्रशासन से 15 दिन के भीतर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा।
सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी समर्थन किया।
धस ने बीड के जिलाधिकारी अविनाश पाठक से मुलाकात की और उनसे जिले में आग्नेयास्त्र लाइसेंस की समीक्षा करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अगर 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम सरकार से उनके (जिलाधिकारी) खिलाफ कार्रवाई करने को कहेंगे।’’
बीड जिले के अष्टी क्षेत्र से विधायक ने कहा, ‘‘आग्नेयास्त्र लाइसेंस धारक आए दिन गोलीबारी करते हैं और शादी समारोहों में भी अपने हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए।’’
विधायक की यह मांग सोशल मीडिया पर सामने आई उन तस्वीरों और वीडियो की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें आग्नेयास्त्र लाइसेंस धारकों को हथियार लहराते हुए देखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)