Maharashtra: बजट सत्र के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति के लिए अजित पवार ने सरकार की खिंचाई की

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शनिवार को बजट सत्र के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत सरकार की आलोचना की.

अजित पवार ( Photo Credit: ANI)

मुंबई, 25 मार्च : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार (Ajit Pawar)ने शनिवार को बजट सत्र के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत सरकार की आलोचना की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं के साथ बजट सत्र का पहला दिन समाप्त होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘सदन में मंत्रियों की गैरमौजूदगी रही, उनकी भागीदारी नहीं दिखी. जब हम सत्ता में थे, अगर संबंधित कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं होते थे, तो उस विभाग का प्रभारी राज्य मंत्री कार्यभार संभालता था.’’ यह भी पढ़ें : Earthquake in Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

राकांपा नेता अजित पवार इस सत्र के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर सरकार की तीखी आलोचना करते रहे हैं, और उन्होंने पिछले शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया था.

Share Now

\