देश की खबरें | महाराष्ट्र: कोविड-19 टीके संबंधी आरोपों को लेकर अहमदनगर नगर निगम ने पत्रकार को 'नोटिस' भेजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में अहमदनगर नगर निगम ने मराठी अखबार के एक स्थानीय पत्रकार को पत्र भेजकर तीन दिन के भीतर उन्हें कोविड-19 टीके बाहर बेचे जाने के संबंध में लगाए गए आरोपों को लेकर जानकारी एवं साक्ष्य साझा करने को कहा गया है।

पुणे, 18 अगस्त महाराष्ट्र में अहमदनगर नगर निगम ने मराठी अखबार के एक स्थानीय पत्रकार को पत्र भेजकर तीन दिन के भीतर उन्हें कोविड-19 टीके बाहर बेचे जाने के संबंध में लगाए गए आरोपों को लेकर जानकारी एवं साक्ष्य साझा करने को कहा गया है।

आरोप लगाया गया था कि नगर निगम द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों से टीके की खुराकें बाहर बेची गईं।

निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक, शिवसेना के मुखपत्र सामना के पत्रकार ने 15 अगस्त को जिला प्रभारी मंत्री हसन मुशरिफ की प्रेसवार्ता के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।

पत्रकार ने कहा कि यह पत्र असल में एक नोटिस है और दावा किया कि उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान सवाल नहीं पूछा था।

पत्रकार को लिखे गए पत्र में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ सतीश राजुरकर ने कहा, '' प्रेसवार्ता के दौरान, आपने एक सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि निगम द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों से टीके की खुराकें बाहर बेची जा रही हैं। इस मुद्दे को प्रशासन स्तर के बजाय जिला प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में प्रेसवार्ता के दौरान उठाया जाना उपयुक्त कदम नहीं है।''

इसमें कहा गया कि इस मुद्दे के संबंध में सवाल खड़ा किया जाना, एक आरोप की तरह है, जिससे कोविड-19 को काबू करने में जुटे कर्मचारियों का मनोबल गिरा है।

पत्र में कहा गया, ''निगम आयुक्त ने आरोपों के संबंध में विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं, आपसे अनुरोध है कि जहां कथित घटना हुई (जहां टीके बाहर बेचे गए) और इसमें कौन कर्मचारी शामिल रहे, इससे संबंधित जानकारी एवं साक्ष्य साझा करें।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\