पुणे, 22 जून पुणे में सोमवार को 36 साल की एक महिला ने एक प्रमुख अस्पताल के पांचवें तल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इसी अस्पताल में उसके बेटे का इलाज चल रहा है।
समर्थ पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा बलानी नामक इस महला ने रविवार को यहां अस्पताल में 13 वर्षीय अपने बेटे को भर्ती कराया था क्योंकि उसे मधुमेह एवं गुर्दे की बीमारी थी और उसकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। तीन महीने पहले सीमा का पति कैंसर से मर गया था।
यह भी पढ़े | चीन विवाद पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा- सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ करे काम.
अधिकारी के अनुसार बलानी ने अस्पताल के पांचवें तल से कूद कर खुदकुशी कर ली।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अतिवादी कदम उठाने से पहले उसने कमरे में एक छोटा नोट लिखकर छोड़ा कि उसके बेटे की देखभाल की जाए। उसी कमरे में इस बच्चे का इलाज चल रहा है।’’
यह भी पढ़े | Corona Epidemic: आईसीएसई बोर्ड की लंबित परीक्षाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार का रूख पूछा.
उनके मुताबिक जमैका में रहने वाली महिला अपने पति के इलाज के लिए अपने परिवार के साथ भारत आई थी। पति को कैंसर था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके पति की तीन महीने पहले मौत हो गयी। ऐसा लगता है कि महिला अपने पति की मौत और बेटे की बीमीरी से तनावग्रस्त हो गयी थी।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)