Maharashtra MSRTC Strike: हड़ताल से हटी एमएसआरटीसी की एक यूनियन, प्रदर्शनकारी कर्मचारी अपने रुख पर अडिग

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के राज्य सरकार के साथ विलय की मांग को लेकर जारी हड़ताल में शामिल एक यूनियन ने सोमवार को कहा कि वह मांगों पर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन से हट रही है.

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 21 दिसंबर : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के राज्य सरकार के साथ विलय की मांग को लेकर जारी हड़ताल में शामिल एक यूनियन ने सोमवार को कहा कि वह मांगों पर राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन से हट रही है.

हालांकि, दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे अनेक कर्मचारियों ने सोमवार शाम कहा कि विलय की मांग स्वीकार होने तक हड़ताल जारी रहेगी. यह भी पढ़ें : Weather: कश्मीर से दिल्ली तक शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का पूर्वानुमान

महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ वेतनश्रेणी एसटी कामगार संगठन के अध्यक्ष अजयकुमार गूजर ने घोषणा की कि उनकी यूनियन हड़ताल से हट रही है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से बुधवार तक ड्यूटी फिर से शुरू करने की अपील की.

Share Now

\