देश की खबरें | महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री भुजबल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आयकर अधिकारी बनकर फोन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं पूर्व मंत्री छगन भुजबल से एक करोड़ रुपये मांगने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नासिक, 17 मई आयकर अधिकारी बनकर फोन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं पूर्व मंत्री छगन भुजबल से एक करोड़ रुपये मांगने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भुजबल के निजी सहायक (पीए) संतोष गायकवाड़ को 23 अप्रैल से 16 मई के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने कई फोन कॉल किये, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने भुजबल के पीए से कहा कि आयकर विभाग भुजबल के त्र्यंबकेश्वर स्थित फार्महाउस पर छापा मारने वाला है। उसने खुद को आयकर टीम का हिस्सा बताकर मदद की पेशकश की और एक करोड़ रुपए की मांग की।
पुलिस के अनुसार, भुजबल के निजी सहायक द्वारा नासिक के पुलिस आयुक्त को सूचित किए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मांग की कि पैसे गुजरात के धरमपुर में उसे पहुंचा दिए जाएं, लेकिन वह नहीं आया। उसने फिर से भुजबल के पीए को फोन किया और उसे नासिक जिले के पेठ तालुका के करंजली गांव के एक होटल में आने को कहा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंचा और उसने पैसे लिये और इसके बाद वहां इंतजार कर रही अपराध शाखा के अधिकारियों की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसने बताया कि आरोपी की पहचान करंजली निवासी राहुल दिलीप भुसारे के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीसीपी प्रशांत बच्छाव (अपराध) ने बताया, ‘‘संदिग्ध भुसारे ने पूर्व मंत्री छगन भुजबल को फोन करके एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसने दो मई को फिर से फोन किया। वह 13-16 मई तक भुजबल के पीए के संपर्क में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)