देश की खबरें | महाराष्ट्र: तीन पुलिस कर्मियों सहित छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन पुलिस कर्मियों सहित छह लोगों के खिलाफ 38 वर्षीय एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी कथित तौर पर व्यक्ति को ‘ब्लैकमेल’ किया करते थे और उससे जबरन धन वसूलने की भी उन्होंने कोशिश की थी, जिससे परेशान होकर व्यक्ति ने पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी।

अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मृतक की पहचान सचिन साबले के तौर पर की गई है। वह मुम्बई के बाल कल्याण परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत था और ठाणे जिले के अंबरनाथ में रहता था।’’

उन्होंने बताया कि नागपुर में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) में काम करने वाली नीता खेडकर साबले के संपर्क में आई। खेडकर के पति की मौत हो गई थी और वह साबले से विवाह करने के लिए कहने लगी।

अधिकारी ने बताया कि इस पर साबले ने कहा कि वह विवाह नहीं करना चाहता, जिसके बाद महिला ने अपने पति की आत्महत्या के मामले में साबले को फंसाने की धमकी दी। दिसम्बर 2020 से फरवरी 2021 के बीच महिला लगातार साबले को परेशान करती रही।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद नागपुर के यशोधरा नगर थाने के कुछ कर्मियों ने साबले को फोन कर धमकी देनी शुरू कर दी कि उसके खिलाफ खेडकर के पति की आत्महत्या के संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा।

साबले के भाई की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पुलिस कर्मियों ने मामला ना दर्ज करने के लिए साबले से 9.50 लाख रुपये मांगे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ लगातार प्रताड़ित किए जाने और ‘ब्लैकमेल’ किए जाने से परेशान होकर साबले ने 18 फरवरी को अंबरनाथ में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। साबले के भाई ने कहा कि उसे एक ईमेल मिला जिसमें साबले ने पूरी घटना का जिक्र किया है। ’’

उन्होंने बताया कि महिला, उसकी बेटी, भाई और दो पुलिस निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के खिलाफ भादंवि की धारा 306 और 384 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)