Maharashtra: ठाणे में COVID-19 के 695 नए मामले, 52 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,091 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आये नए मामलों के अलावा संक्रमण से 52 और लोगों की जान गयी है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,163 हो गयी है.

कोविड वार्ड (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 30 मई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,091 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आये नए मामलों के अलावा संक्रमण से 52 और लोगों की जान गयी है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,163 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने ठीक हुए मरीजों या उपचाराधीन मरीजों की जानकारी नहीं दी.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,024 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 2,024 है.

Share Now

\