नासिक, 24 फरवरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को एक बस के पलट जाने से 39 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे खरपडी घाट के सेंदरीपाड़ा फाटा के पास उस वक्त घटी जब बस गुजरात के 45 तीर्थयात्रियों को लेकर त्र्यंबकेश्वर से लौट रही थी।
अधिकारी ने बताया, "इकतीस महिलाओं और आठ पुरुषों को चोट आई हैं। उनका इलाज नासिक जिला सिविल अस्पताल और हर्सुल ग्रामीण अस्पताल में किया गया। तीर्थयात्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे।"
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था।"
अधिकारी ने बताया "बस पलट कर एक सागौन के पेड़ के पास रुक गई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।"
अधिकारी ने बताया कि हरसुल पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)