ठाणे, 2 सितंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 268 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,51,712 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नए मामले बुधवार को दर्ज किए गए और संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,295 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Gujarat: Coronavirus को मात देकर चार महीने बाद घर लौटी वड़ोदरा की 35 वर्षीय पुष्पाबेन, COVID-19 से ऐसे जीतीं जिंदगी की जंग!
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,588 हो गई है जबकि मृतक संख्या 3,293 है.