Maharashtra: अमरावती में 13 वर्षीय लड़का स्कूल के छात्रावास में मृत मिला

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आदिवासी छात्रों के लिए बने एक स्कूल के छात्रावास में 13 वर्षीय एक लड़का मृत पाया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Maharashtra: अमरावती में 13 वर्षीय लड़का स्कूल के छात्रावास में मृत मिला
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

नागपुर, 22 जुलाई : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आदिवासी छात्रों के लिए बने एक स्कूल के छात्रावास में 13 वर्षीय एक लड़का मृत पाया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक आदर्श कोंगे विद्याभारती हाईस्कूल का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था.

उन्होंने बताया कि लड़के की मौत की जानकारी बृहस्पतिवार सुबह तब मिली, जब छात्रावास कर्मियों द्वारा बार-बार जगाने के बाद भी वह नहीं उठा. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आदिवासी छात्रों के लिए बने एक स्कूल के छात्रावास में 13 वर्षीय एक लड़का मृत पाया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी के मुताबिक, मृतक लड़के के माता-पिता ने अमरावती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे की कथित तौर पर उसके कुछ दोस्तों से लड़ाई हुई थी और उन्होंने ही उसकी हत्या कर दी है. अधिकारी के अनुसार, लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


संबंधित खबरें

Maharashtra Bar Bandh Today: AHAR का ऐलान, आज बंद रहेंगे महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का विरोध

Maharashtra Bar Bandh News: महाराष्ट्र में 14 जुलाई को बंद रहेंगे 20,000 से ज्यादा बार, टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री का बड़ा विरोध

Ranchi Shocker: रांची में 24 दिन बाद झाड़ी में मिला दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक का शव, बह गए थे झरने की तेज धारा में

VIDEO: महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर गुंदागर्दी! मराठी की जगह हिंदी बोलने पर ऑटो ड्राइवर को पीटा, वीडियो वायरल

\